लोकेशन
नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
श्री श्री 108 श्री, श्री सिद्ध आश्रम में कलश शोभायात्रा के साथ श्री शिव महापुराण संगीतमय प्रवचन का हुआ शुभारंभ ।
उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 जरहा बीच पहाड़ी में स्थित श्री सिद्ध आश्रम है। सिद्ध महराज साक्षात विराजमान है वही हर वर्ष की भांति 23वां वर्ष क्षेत्र वासियों के सहयोग से इस वर्ष भी मकर संक्रांति की पावन पर्व पर श्री शिव महापुराण संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है मकर संक्रांति के पावन पर्व पर
14 एवं 15 जनवरी 2025 को विशाल भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा हर वर्ष की भांति
समय-समय पर श्री सिद्ध आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ अनुष्ठान होते रहते हैं।
कार्यक्रम का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
**कथावाचक-वृंदावन धाम से आए हुए परम पूज्य श्री प्रदीप कृष्ण महराज जी के द्वारा **
भगवान शिव के चरित्र का वर्णन प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसंग के माध्यम से करेंगे ।
प्रथम दिवस पर शिव महापुराण का महत्व,उनकी करुणा व भक्ती के विषय पर सरल शब्दों में श्रोताओं को बताएं।
श्री सिद्ध महराज प्राचीन काल से विराजमान है दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं जो भी भक्त सच्ची भक्ति भाव के साथ आकर प्रार्थना करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है
पहाड़ी में विराजमान से सिद्ध महराज जी जिले एवं कई जिलों में विख्यात है यहां आस्था का केंद्र बना हुआ है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने हजारों की संख्या में पहुंचेंगे, दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे।