दीपेंद्र पटेल जिला दमोह मप्र:
दमोह /16770 किलोमीटर की यात्रा की दूरी तय कर तेंदूखेड़ा से होकर दमोह पहुंची आशा मालवीय
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ग्राम नटाराम की आशा मालवीय राष्ट्रीय खिलाड़ी व संपूर्ण भारत की एकल महिला साइकिलिस्ट द्वारा 16770 किलोमीटर की यात्रा की दूरी तय कर तेंदूखेड़ा से होकर दमोह पहुंची, जहां दमोह के जेपीबी स्कूल में उनका भव्य स्वागत सत्कार उपरांत कार्यक्रम में बच्चों के बीच आयोजित किया गया, जिसमें जिला जनसंपर्क अधिकारी बाय ए कुरेशी, जेपीवी स्कूल के प्राचार्य डीके मिश्रा, टीआई रजनी शुक्ला, शिक्षक शरद मिश्रा एएसआई बलविंदर सिंह के अलावा और भी शिक्षक गण, पुलिस अधिकारी गण मौजूद है।