संवाददाता बबलू विश्वकर्मा के साथ वाल मुकुंद माली - विदिशा
विदिशा दिनांक 21 जनवरी 2025
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान के उद्देश्य से (ई-केवायसी) किये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि राशन उपभोक्ताओं के ई केवाईसी के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है जो 30 जनवरी 2025 तक क्रियान्वित रहेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि शान द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में समय-समय पर ई केवाईसी के कार्यों को संपादन किया गया है अभी भी जिले में 3,03134 हितग्राहियों की ईकेवायसी होना शेष है। इस संबंध में संबंधितो को क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्रीय सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, शा.उचित मूल्य दुकान विक्रेता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका, नगर परिषद समस्त आदि 30 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत ईकेवायसी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। अभियान में शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता घर-घर जाकर ईकेवायसी से शेष हितग्राहियों की ईकेवायसी कराएंगे। शासन के निर्देशानुसार राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ईकेवायसी किया जाना अनिवार्य है इसके लिए कलेक्टर महोदय द्वारा 30 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राशन विक्रेताओं द्वारा घर-घर जाकर ईकेवायसी से वंचित हितग्राहियों का ईकेवायसी किया जा रहा है। राशन प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राहियांें से अपील है कि राशन विक्रेता को ईकेवायसी के कार्यो में सहयोग करें। यदि परिवार में जो भी सदस्य बच्चे, बुर्जुग, महिला या अन्य सदस्य की वायोमेट्रिक सत्यापन में परेशानी आती है तो वह अपने नजदीकी आधार सेन्टर में पहुंचकर वह अपना वायोमेट्रिक अपडेट कराएं और फिर पीओएस मशीन से ईकेवायसी कराएं ताकि वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत राशन प्राप्त करने की सुविधा में आसानी होगी।
समस्त विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा विक्रेताओं की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं अभियान के संबंध में अवगत करायेंगे के निर्देश दिये गए हैं। विक्रेताओं को अवकाश दिवसों मे भी ईकेवायसी कार्यों का संपादन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विक्रेताओं द्वारा राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियो का ईकेवायसी शासकीय उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाता है। जिले में 652 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित हैं। राशन प्राप्त करने वाले कुल पात्र हितग्राहियों की संख्या 11,42,200 जिनमें से 3,03,134 हितग्राहियों के ईकेवायसी कराया जाना शेष है।
303134 हितग्राहियों के ईकेवायसी होना शेष
जनपद व नगरीय निकाय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जनपद पंचायत लटेरी में 60 दुकान दर्ज हैं जिनमें 27444 परिवारों के कुल 117373 हितग्राहियों में से 40468 का ईकेवाईसी शेष है। जनपद पंचायत सिरोंज में कुल 93दुकान दर्ज हैं जिनमें 35380परिवारों के कुल 161384 हितग्राहियों में से52393का ई-केवाईसी होना शेष है।
नगर पालिका सिरोंज की कुल 11 दुकान दर्ज हैं जिनमें 7326 परिवारों के 35840 हितग्राहियों में से 7376 का ई केवाईसी शेष है। । नगर पालिका लटेरी की कुल तीन दुकानों में दर्ज 2891 परिवारों के 13977 हितग्राहियों में से 5155 हितग्राहियों का ई केवाईसी होना शेष रह गया है जिनकी ई केवाईसी पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधितों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।