पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार: भेजा जेल, आरोपियों की तलाशी में 46 पुड़िया स्मैक बरामद : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार: भेजा जेल, आरोपियों की तलाशी में 46 पुड़िया स्मैक बरामद : NN81

29/01/2025 | जनवरी 29, 2025 Last Updated 2025-01-29T06:41:38Z
    Share on

 जिला संवाददाता आर के शर्मा


पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार: भेजा जेल, आरोपियों की तलाशी में 46 पुड़िया स्मैक बरामद:

अम्बेडकरनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अकबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 46 पुड़िया में करीब 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। सीहमई करीरात मोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल पुत्र मुकुंद कुमार और रंजित कुमार पुत्र गिरधारी, दोनों बनगांव डिहवा के रहने वाले हैं। 

वही पंकज कुमार पुत्र सालिखराम निवासी बनगांव डिहवा और प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र महादेव निवासी दल्लापुर भी शामिल हैं। तलाशी के दौरान रंजित से 22 पुड़िया और प्रमोद से 24 पुड़िया स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।