ABVP द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - डग,झालावाड़ : NN81

Notification

×

Iklan

ABVP द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - डग,झालावाड़ : NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T05:46:36Z
    Share on

 डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट:


डग:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डग  द्वारा नगर खेल कुंभ महोत्सव व राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत डग रॉ. उ. मां. वि डग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री सुमेर सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केशव गोयल, अध्यक्षता शंकर सिंह जिला कार्यवाह,विशेष उपस्थिति प्रांत सहमंत्री चित्तौड़ प्रांत राहुल वर्मा , विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार,प्रमुख परिचय पवन योगी प्रांत sfd संयोजक नगर मंत्री सुमेर सिंह उद्घाटन समारोह में रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता डग की टीम रही। व उपविजेता पिपलिया खुर्द की टीम रही। कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दाऊ सिंह प्रदेश कार्यकारिण सदस्य, 

दीपक मेवाड़ा, जसपाल सिंह, गोविंद सिंह, कुनाल व्यास , गोविंद सिंह,, कालू विश्वकर्मा , कमल सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।