हिंदुस्तान लेटेक्स लाइफकेयर हिल्ल (HLL) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं से रोकने के लिए प्रशिक्षण दिया गया : NN81

Notification

×

Iklan

हिंदुस्तान लेटेक्स लाइफकेयर हिल्ल (HLL) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं से रोकने के लिए प्रशिक्षण दिया गया : NN81

25/01/2025 | जनवरी 25, 2025 Last Updated 2025-01-25T05:23:34Z
    Share on

 श्यामपुर से राजकुमार मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट


हिंदुस्तान लेटेक्स लाइफकेयर हिल्ल (HLL) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं से रोकने के लिए प्रशिक्षण दिया गया:

 सीहोर (मध्यप्रदेश) प्राधिकरण(NHAI)के सहयोग से  सोनकच्छ टोल प्लाजा भोपाल में पदस्थ सभी टोल प्लाजा स्टाफ को कुशल व्यवहार, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों समेत अन्य 10 पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। NHAI ने टॉल प्लाजा पर राहगीरों व टॉल कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने हेतु देश भर के टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है जिसके अंर्तगत सोनकच्छ टॉल प्लाजा पर पदस्थ स्टाफ को 3 सत्रों में 3  -3  दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया , प्रशिक्षण दिनांक 16 जनवरी 2025 से 24 जनवरी तक संचालित किया गया।जिसमें 90 टॉल स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण हिल्ल (HLL) के प्रशिक्षक श्रीमती हेमलता बेन व डॉ. शाहज़ेब खान  के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही प्रशिक्षण का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण  श्री इंद्रभूषण श्रीवास्तव रीजनल प्रोजेक्ट ऑफिसर  मध्य प्रदेश द्वारा किया गया । प्रशिक्षण में टॉल प्लाजा रिद्धि सिद्धि एजेंसी के  मैनेजर  श्री कौशल चौधरी, अनीस ,द्वारा पुर्नसहयोग  प्रदान किया गया