Msw /bsw छात्रों को साइबर अपराध की जानकारी दी=
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत msw /bsw कक्षा संचालन शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में अशोकनगर में किया गया जिसमें विकासखंड समन्वयक मनोज यादव जी ने गुलदस्ता भेंट कर एडिशनल एसपी का स्वागत किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर जी ने साइबर अपराध कि विस्तृत जानकारी तथा साइबर अपराध से कैसे बचा जाए
इसके बताया तथा विद्यार्थियों की साइबर फ्रॉड से संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दिया एवं विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए इस बारे में उन्होंने मार्गदर्शन दिया तथा विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव जी ने कोर्स की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना गुप्ता मेंटर्स, तथा आभार मेंटर्स श्रीमती नम्रता नायक ने किया तथा मेंटर्स श्री जगदीश केवट,श्री बलवीर यादव,श्री मोहन कुशवाह सहित सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित थे