अछल्दा । थाना क्षेत्र के गांव खलरा मौजा गुनौली निवासी अमरसिंह पुत्र मेवाराम व रामनरेश पुत्र मेवाराम बुधवार की सुबह अपने भाई के साथ बाइक से औरैया कुछ काम से गए हुए थे।
औरैया से वापस आते समय अछल्दा बिधूना मार्ग स्थित अन्हैया नदी पुल पर बिधूना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। और गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बेटा देव स्कूल से घर जा रहा था तभी पिता को घायल अवस्था में पड़ा देख दोनो को 108 एंबुलेश की सहायता से सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर गौरव कुमार ने अमर सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया वही रामनरेश का उपचार कर परिजनों सुपुर्द कर दिया।अछल्दा थाना के उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार सीएचसी अछल्दा पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।
संवाददाता
दिलीप सिंह चौहान