जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तहत रोजगार दिवस का हुआ आयोजन
-जल संरक्षण की दी गई जानकारी, ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ
दुर्ग, 07 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजंरग कुमार दुबे के मार्गदशन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों और कार्यों की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और योजना के महत्व की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत ग्रामीणों, कृषकों, मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों को भूमिगत जल रिचार्ज एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने के बारे में किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रोत्साहित किया गया। तालाब, डबरी, कुआं के अलावा जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में एवं जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णाेद्वार के सकारात्मक प्रभावों को बताते हुए ग्रामीणों को भूमिगत जल में वृद्धि एवं स्वच्छता हेतु संकल्प दिलाई गयी।