जनपद मैनपुरी
ब्रेकिंग - नवागांतुक एसपी गणेश प्रसाद साहपहुंचे पुलिस लाईन मैनपुरी मेमैदान। साप्ताहिक परेड का एसपी ने किया निरीक्षण। पीआरवी को लगातार सक्रिय रह सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश। एसपी ने परेड के दौरान पीआरवी वाहनों के निरीक्षण में दिये निर्देश। आपातकालीन उपकरण भी एसपी ने अपने सामने चलवाकर किये चेक।
फोर्स की दक्षता परखने को लगवाई दौड़। कैंटीन, शस्त्रागार, कंट्रोल रूम, वीसी रूम आदि का भी किया निरीक्षण।