देवीगंज गौशाला में पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम गौ पूजन कर गौशाला विकास के लिए दिए लाखों की सौगात, क्षेत्र के विकास के लिए किए मंगलकामना - NN81

Notification

×

Iklan

देवीगंज गौशाला में पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम गौ पूजन कर गौशाला विकास के लिए दिए लाखों की सौगात, क्षेत्र के विकास के लिए किए मंगलकामना - NN81

08/01/2025 | जनवरी 08, 2025 Last Updated 2025-01-08T09:45:34Z
    Share on


रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय उपचार चलने के बाद ठीक होकर आजकल क्षेत्र में धुआंधार भ्रमण कर रहे हैं, एवं लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर हर संभव निदान करने का आश्वासन दे रहे हैं,इसी दौरा में आज ग्राम पंचायत देवीगंज स्थित श्याम श्याम गौशाला में पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता व नेता हजारों की संख्या में उनको चाहने वाले जनता जनार्दन उपस्थित हुए, उनका स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं नृत्यों से पुष्प वर्षा कर किया गया,जहां माननीय मंत्री जी के द्वारा गौ पूजा कर गायों को गुड खिलाया गया एवं क्षेत्र के विकास के लिए गौ माता से मंगल कामना किया गया, नेताम जी द्वारा कहा गया कि गौ माता के आशीर्वाद से हम इतने बड़े खतरा से बचकर आज गौ माता की सेवा में उपस्थित हुए हैं,यह गौ माता का ही आशीर्वाद है जो हम स्वास्थ्य होकर जनता के बीच आए है,ये जो दशहरा जीवन मिला है ये जनता के सेवा के लिए है। इसके पश्चात निर्मित कार्यों का लोकार्पण कर गौशाला विकास हेतु सेड निर्माण शौचालय निर्माण जैसे लाखों रुपए के विकास कार्यों का सौगात दिया गया तथा कहा गया गौशाला विकास के लिए जो भी कार्य करना पड़े उसके लिए मैं तत्काल स्वीकृति प्रदान करवाऊंगा,इसके पश्चात मंत्री जी ने गौशाला परिसर में फलदार वृक्ष रोपण कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से एक-एक फलदार वृक्ष रोपण करवाया यह कार्यक्रम गौशाला समिति अध्यक्ष एवं सदस्य बद्री यादव मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता जी के निगरानी में संपन्न हुआ ।



रिपोर्टर : ललन कुमार गुप्ता 

लोकेशन: जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़