*दमोह* *दीपेंद्र पटैल*
दमोह। आज शुभ सोमवार और पौष पूर्णिमा के अवसर पर बांदकपुर जागेश्वर धाम में हजारों भक्तों ने किए दर्शन, लगातार भीड़ जारी, मंदिर प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक और हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बीएस हजारी, प्रधान आरक्षक भानू उपाध्याय, राहुल सिंह, पूरन अठया,बीडी दाहिया, आरक्षक गब्बर सिंह, महेंद्र, सहित पुलिस बल मौजूद।