आचार संहिता के दौरान आयोग के गाईडलाइन के अनुसार होगी गणतंत्र दिवस झांकी का निर्माण : NN81

Notification

×

Iklan

आचार संहिता के दौरान आयोग के गाईडलाइन के अनुसार होगी गणतंत्र दिवस झांकी का निर्माण : NN81

24/01/2025 | जनवरी 24, 2025 Last Updated 2025-01-24T08:25:46Z
    Share on

 जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग


आचार संहिता के दौरान आयोग के गाईडलाइन के अनुसार होगी गणतंत्र दिवस झांकी का निर्माण: 

दुर्ग, 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  बजरंग कुमार दुबे ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर गणतंत्र दिवस की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गाईडलाइन के अनुसार झांकी का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। 

सीईओ  दुबे ने कहा कि किसी भी स्थिति में राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। झांकी में केन्द्र एवं राज्य की प्रचलित योजनाओं का उल्लेख किया जा सकेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर शासन की प्रचलित योजनाओं का झांकियों के रूप में प्रदर्शन किया जा सकेगा। झांकियों में राजनैतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाये जा सकेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की नई घोषणाएं नहीं की जा सकेंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है किन्तु यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रचार-प्रसार ना हो। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिनका कार्यकाल शेष है वे अपने त्रिस्तीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में ध्वजारोहण कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सभी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जेल विभाग, व्यवसाय एवं व्यापार विभाग, पशु विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, क्रेड विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग के आधिकारी उपस्थित थे।