Reported By: NN81
Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया, साथ ही घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज बुधवार को भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताया और हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू ने घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।’
https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1884495070315122904
आज सुबह आयी थी महाकुम्भ से भगदड़ की खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बुधवार को तड़के 1 से 1.30 बजे के करीब महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। महाकुंभ क्षेत्र में अब स्थिति नियंत्रण में है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के महाकुंभ में हादसे पर शोक प्रकट किया है।
पीएम मोदी ने भी प्रयागराज महाकुम्भ हादसे पर किया ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"