हेमन्त कुमार उसेन्डी - कोयलीबेड़ा:
गोंडवाना समाज कोइलीबेड़ा के समन्वय के सर्कल कड़मे कतरू कुरुषबोड़ी मे दो दिवसीय कोलांग महोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन:
कोयलीबेड़ा:- बस्तर के आदिवासी समाज अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाने के लिए रविवार को पौष पूर्णिमा पर कोलांग महोत्सव का आयोजन किया। गत वर्ष आदिवासी समुदाय ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चारो परगना के सुरेवाही परगना पदाल परगना, कालपाट परगना और भोमरा परगना के सभी गांवों के समुदाय ने कोलांग महोत्सव मनाने का संकल्प लिया था। कोलांग महोत्सव, बस्तर के आदिवासी समाज का एक उत्सव है. यह पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस महोत्सव में कोलांग पाटा,हुल्की पाटा, सेरतांग जलसा पाटा ,रेलापाटा, जैसे नृत्य किए जाते हैं. कोलांग महोत्सव में सिर्फ़ पुरुष ही भाग लेते हैं. कोलांग महोत्सव के बारे में ज़्यादा जानकारी यह महोत्सव आदिवासी समाज अपनी प्राचीन संस्कृति को बचाने के लिए मनाता है. इस महोत्सव में आदिवासी निर्तक दल हिस्सा लेते हैं.
इस महोत्सव में आदिवासी समाज के लोग अपने संस्कृति को बचाने का संकल्प लेते हैं. इस महोत्सव में युवाओं को संस्कृति के साथ शिक्षा भी जोर दिया जाता है और आदिवासी समाज के यह पुरातन काल से संस्कृति है जो की तीज त्योहार मौसम एवं प्रकृति के साथ जुड़ा है इस आधार पर मानते हैं जिसमें अध्यक्षता बिसनाथ दर्रो, गोंडवाना समन्वय समिति कोइलीबेड़ा, मुख्यअतिथि कन्हैया उसेण्डी ( अध्यक्ष सर्वाधिक आदिवासी समाज जिला कांकेर) विशेष अतिथि सुखदेव आचला कतरुकुरुषबोड़ी (ग्राम गायता) जगदेव दुग्गा माँझी (सुरेवाही परगना) रत्तुराम पोटाई, माँझी (कालपाट परगना) रामजी राम आचला माँझी (भोमरा परगना) सन्तु पददा माँझी (पदाल परगना) बारादूराम दुग्गा एवं सताउ दुग्गा उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज कोइलीबेड़ा हेमंत उसेण्डी (सचिव) श्री संतोष नुरेटि (सह सचिव ) मिथलेश उसेण्डी (मीडिया प्रभारी) श्री रामनाथ उसेण्डी गोंडवाना कार्यकर्ता, मंगिया राम दुग्गा (कड़मे सर्कल अध्यक्ष) राजनाथ पोटाई (गोंडवाना कार्यकर्ता) सत्तेसिंह हुपेन्डी(गोंडवाना कार्यकर्ता) श्री हरसिंग मंडावी गोंडवाना कार्यकर्ता कड़मे , सरपंच श्री बसंत धुरवा, सनकू उसेण्डी, सुखी राम, पीलूराम उसेण्डी सरपंच, मनेश दर्रो, मोहन हुपेंडी, श्री राजनाथ पोटाई, श्री राजमु मंडावी, श्री सुकाल नरेटी, पाण्डे सलाम श्री राजू कुमेटी श्री धनाजु कोवाची, शोभा राम दुग्गा, लच्छु राम गावड़े, भंजन् उईके, श्री लखेश्वर् धुर्वा (जनपद सदस्य) एवं कोलांग महाउत्सव कार्यक्रम मे चार परगना के सब सगा समाज के लया- लयोर पेनो, गायता, माँझी, पटेल, गोंडवाना समाज के सभी प्रमुख सियान, अधिकारी कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।