स्वतंत्र ने प्रथम प्रयास में परीक्षा पास कर अपने सपनों को किया साकार : NN81

Notification

×

Iklan

स्वतंत्र ने प्रथम प्रयास में परीक्षा पास कर अपने सपनों को किया साकार : NN81

16/01/2025 | जनवरी 16, 2025 Last Updated 2025-01-16T08:44:17Z
    Share on

 लोकेशन: जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ 

रिपोर्टर: ललन कुमार गुप्ता 


स्वतंत्र ने प्रथम प्रयास में परीक्षा पास कर अपने सपनों को किया साकार



स्वतंत्र कुमार गुप्ता पिता अजय गुप्ता ग्राम नवाडीह ने प्रथम प्रयास में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी का एग्जाम में 72वां रैंक प्राप्त कर सूरजपुर जिले में अपना  वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया, इन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है,इन्हों ने इस उपलब्धि के पीछे अपने माता-पिता को पूर्ण श्रेय देते हुए इन्होंने इस उपलब्धि के पीछे अपने माता-पिता के अथक प्रयास एवं शिक्षा के प्रति अपना लगन मेहनत करना बताया, एवं कहां की मैंने बिना किसी प्रकार का ट्यूशन कोचिंग के घर में पढ़ाई करते हुए इस उपलब्धि को प्राप्त किया है और और कहा आज के समय में सभी बच्चों को चाहिए कि एक लक्ष्य बनाकर अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत करते रहें सफलता उनके कदम चूमेगी ।

स्वतंत्र एक सिंपल साधारण व्यवहार कुशल साधारण परिवार के माध्यमिक शाला मरमा में पदस्त शिक्षक के छोटे पुत्र है जो साधारण परिवार से आते है,इनके इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।