लोकेशन - प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट - सलमान ख़ान
प्रतापगढ़।
पत्रकार व उसके बेटे के ऊपर दर्ज हुआ केस,
पत्रकार ने झूठा केस दर्ज कराने पर शिकायत की,
कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर गई थी,
रास्ते के निस्तारण में राजस्व टीम के साथ नहीं पहुंची पुलिस,
गांव के विजय बहादुर व लकी ने सरकारी कार्य में डाला बाधा,
मारपीट की नौबत पर राजस्व टीम के साथ वापस लौटी,
विजय बहादुर ने फर्जी मेडिकल व झूठा प्रार्थना पत्र दिया,
पत्रकार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग एसपी से की,
फतनपुर थाना के हरिपालमऊ गांव का मामला,