संवाददाता- अनिल कुमार देवांगन - रायपुर (छत्तीसगढ़ )
भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन दाखिल करने से पहले किया शक्ति प्रदर्शन, गाजे बाजे के रैली निकालकर भरा नामांकन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा की कमान संभाली:
पाटन ।। नगर पंचायत पाटन चुनाव के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए नामांकन भरने की आखिरीदिन आज मंगलवार को दोनों ही पार्टी के प्रत्याशीयो ने आज नामांकन भरा । इससे पहले भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशीयो ने शक्ति प्रदर्शन किया। गाजे बाजे के साथ रैली निकालते हुए नामांकन भरने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे । कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रत्याशीयो के साथ नामांकन रैली में शामिल हुए ।इसके अलावा भाजपा प्रत्याशियों के मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के साथ भाजपा के संगठन के लोग मौजूद रहे। सर्वप्रथम कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण पटेल सहित पार्टी के 15 घोषित पार्षद प्रत्याशीयो रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ।यह पर नामांकन दाखिल कराया गया। नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के दुर्ग जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा , पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष हेमंत देवांगन सहित जवाहर वर्मा तरुण बीजौर के साथ बहुत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जैसे ही कांग्रेस के प्रत्याशी फॉर्म निकले उसके बाद रैली के रूप में भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पार्षद पद प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी योगेश निक्की भाले के साथ ही भाजपा के घोषित पार्षद प्रत्याशीयो ने भी फॉर्म दाखिल किया ।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा प्रभारी दिलीप साहू मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक राजेश वर्मा कृष्ण भाले हर्ष भाले सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे ।पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही भाजपा और कांग्रेस की नामांकन रैली को देखते हुए नामांकन स्थल पर पुलिस की तगड़ा व्यवस्था रखी गई थी ।एसडीओपी अनूप लकड़ा खुद मोर्च संभाले थे। उनके साथ आस पास के सभी जगहों के पुलिस थाना प्रभारी और पाटन थाना प्रभारी अलग अलग जगह तैनात थे सुरक्षा की कड़ी इंतेज़ाम किए थे नामांकन स्थल पर ।आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन होने के कारण एसडीएम कार्यालय में काफी भीड़ थी।