*मंत्रालय के वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाहा*
*भोपाल।* मंत्रालय स्थिति सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आज राष्ट्र-गान और राष्ट्र गीत का सामूहिक गायन हुआ। उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए।