*धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह*
*संबंधित अधिकारी आयोजन को सफल बनानें के लिए अपने दायित्वों का करें निर्वहन - कलेक्टर*
*उमरिया* - गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को मनाने में सभी शासकीय सेवकों के साथ साथ आम जनता से भी सहयोग अपेक्षित है । गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सभी अधिकारियों को दायित्वों का बंटवारा करते हुए अभी से तैयारियां शुरू करनें के निर्देश दिए । आपने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह प्रातः 9 बजे से अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व स्कूली बच्चों व्दारा रैलियां निकाली जाएगी । शासकीय भवनों, उपक्रमों, ऐहतिहासिक इमारतों में एक दिन पूर्व प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी । स्कूलों में सुरूचि भोज का भी आयोजन किया जाएगा । विभिन्न शासकीय विभागों व्दारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकी निकाली जाएगी । स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा । उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों , संस्थाओं , स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाज सेवियों को पुरस्कृत किया जाएगा , जिसके लिए प्रस्ताव 16 जनवरी तक अपर कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित किए जा सकते है ।
बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।