लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राही बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदाय - NN81

Notification

×

Iklan

लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राही बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदाय - NN81

08/01/2025 | जनवरी 08, 2025 Last Updated 2025-01-08T09:49:54Z
    Share on


 कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जनकल्याण शिविर में लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राही बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।


इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत गोपीपुर के शिविर में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान व पर्यवेक्षक अमिता माथुर की उपस्थिति में 572000 रूपये की राशि के प्रमाण पत्र का वितरण किया। इसी तारतम्य में ग्राम बोर्डी में व कपालिया में पर्यवेक्षक मधुबाला परमार की उपस्थिति में लाड़ली बालिका नव्या पाटीदार, निशा देवड़ा, दीक्षा देवड़ा, योगिता पाटीदार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही तीन बालिकाओं को 429000 रूपये राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती मधुबाला सुरेन्द्र सिंह, सचिव भगवत सिंह एवं मंत्री महेंद्र सिंह देवड़ा तथा शासकीय विद्यालय के प्राचार्य श्री हरिसिंह देवड़ा, पर्यवेक्षक मधुबाला परमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी देवड़ा, लालूबाई तथा सहायिका राजू बाई, ललिता बाई व गांव के नागरिक उपस्थित थे।


शाजापुर से राजकुमार धाकड़