महाकुंभ में हुए हादसे पर गहमंत्री अमित शाह का आया बयान : NN81

Notification

×

Iklan

महाकुंभ में हुए हादसे पर गहमंत्री अमित शाह का आया बयान : NN81

29/01/2025 | जनवरी 29, 2025 Last Updated 2025-02-02T09:17:03Z
    Share on

Reported By: NN81

Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99


प्रयागराज:  महाकुम्भ में  आज सुबह हुई भगदड़ पर अमित शाह ने दुःख जताया और कहा की वे स्थानीय प्रशःसन और योगी जी से लगातार संपर्क में हैं-

 महाकुंभ में आज सुबह मची भगदड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया । उन्होंने X पर लिखा, 'महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।

https://x.com/AmitShah/status/1884504256645890366


आज सुबह आयी थी महाकुम्भ से भगदड़ की खबर 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बुधवार को तड़के 1 से 1.30 बजे के करीब महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। महाकुंभ क्षेत्र में अब स्थिति नियंत्रण में है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर के महाकुंभ में हादसे पर शोक प्रकट किया है। 


पीएम मोदी ने भी प्रयागराज महाकुम्भ हादसे पर किया ट्वीट

पीएम मोदी ने कहा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"