जिला ब्यूरो दीपेंद्र पटेल दमोह , हटा से खबर हर्षद साहू:
दमोह /हटा आज सुबह मडियादो वर्धा रोड पर कनकपुरा के पास बस के एक्सिडेंट की खबर मिली तुरंत ही मित्र नरेश मिश्रा, सुधीर मिश्रा के साथ पहुंचकर घायलों को 108की मदद से अस्पताल पहुंचाया,,,,टायर अचानक फटने से बस पुलिया के नीचे उतर गई,, ड्राईवर की सूज बूझ से बड़ी दुर्घटना और अनहोनी होने से बची,,,,सभी सकुशल हैं मामूली चोटें 7से 8लोंगो को आई है जिनका ईलाज जारी है