लोकेशन/नलखेड़ा
जिला/आगर मालवा
रिपोर्ट/आशिक अगवान
दिनांक/04/01/2025
मोबाइल/9630877017
*नलखेड़ा पुलिस द्वारा तेज रफ्तार वाहन चालकों पर की कार्यवाही*
*नलखेड़ा* शनिवार रात्रि को नलखेड़ा पुलिस द्वारा नगर में तेज रफ्तार दो पहिए गाड़ी, वाहनों के साथ अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण प्रभावित करने वाले साइलेंसरों एवं बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों पर कार्यवाही की गई। शनिवार रात्रि 7:00 के लगभग बगलामुखी मंदिर मार्ग पर बिना हेलमेट एवं नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही की गई। नाबालिक वाहन चालकों के पिता को भी समझाइश दी गई। पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही में 10 हजार रुपए की चलानी कार्यवाही की गई।