संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर
खबर: कानपुर में डीएम के अचूक निरीक्षण से खुली भ्रष्टाचार की पोल।
कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा विभागों में किए जा रहे औचक निरीक्षण से भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।
आज पशु चिकित्सा पालीक्लिनिक के औचक निरीक्षण में डेढ़ वर्ष पूर्व बने आवासों की दीवार का प्लास्टर उखड़ता देख कम कर रहे ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठितकर दी।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि निर्माणाधीन आवास को जाने वाली सीसी रोड को कार्यदायी संस्था द्वारा पानी के पाइप को ले जाने हेतु खोदा गया, जिसे देख जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अभी मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व ही पूर्ण हुए नवनिर्मित आवास के भवनों के चारों तरफ दीवार के प्लास्टर गिर रहे थे।
साथ ही, निर्मित आवास के द्वितीय फ्लोर से निकलने वाले पानी के पाइप में जंग लगी हुई थी एवं आवासों की दीवार पर कराई जाने वाले वाल पेटिंग से ही पाइप को पेंट कर दिया गया तथा पाइप के पास नीचे से पानी निकल रहा था।
जिसका कोई स्रोत नहीं था उक्त कराए गए कार्यों से असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा तत्काल ईश्वर देव नारायण चतुर्वेदी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं राहुल सिंह सहायक अभियंता, निर्माण खंड भवन, लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कमेटी बनाते हुए कराए गए कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए ।