संवाददाता प्रवीण सिंह चुंडावत - प्रतापगढ राजस्थान :
राजकीय स्कूल में स्वेटर वितरण का हुआ आयोजन:सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को बांटे स्वेटर, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के खिले चेहरे:
जिले के ग्राम पंचायत काजली खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे हुमंड जैन समाज के द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किये गए।
प्रधानाचार्य वर्षा शर्मा ने कहा कि स्वेटर मिलने से बच्चों को सर्दी के मौसम में काफी राहत मिलेगी। बच्चों में स्वेटर वितरण का यह कार्य एक प्रेरणादायक पहल है, जिससे बच्चों और समाज के हित में काम करने वालों में उत्साह वर्धन होता है। प्रधानाचार्य ने हुमंड जैन समाज का धन्यवाद अर्पित किया वही विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
अध्यापक अजीत सिंह ने बताया कि जैन समाज की ओर से स्कूल के कक्षा 1 से 11 तक के विद्यार्थियों को यह स्वेटर उपलब्ध कराए गए हैं।
जैन समाज के भामाशाहो ने कहा कि उन्होंने स्कूल के कई बच्चों को सर्दी में ठिठुरते हुए देखा तो उन्होंने स्वेटर वितरित करने का निर्णय लिया जिसमें जिले के अनेक स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को स्वेटर और जिनके माता पिता नहीं हैं उन बच्चों को कम्बल समेत जरूरी सामना वितरण कर रहे हैं जिसके तर्ज पर आज काजली खेड़ा विद्यालय में पहुंच कर स्वेटर व कम्बल वितरण किए
इस दौरान जैन समाज के दीपेश कुनिया प्रदीप गांधी,प्रकाश सरिया राज कुमारी बंडी सुभद्रा भूता एवं गांव के मुकेश पाटीदार,पारस गायरी अध्यापक महेंद्र शर्मा,अजित सिंह,दीपाली आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने वर्षा शर्मा ने जैन समाज का आभार व्यक्त किया।