डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
डग:- पंचायत समिति डग के सभागार में प्रधान महोदया कमला बाई की अध्यक्षता में पंचायत समिति डग की साधारण सभा का आयोजन दोपहर 11:30 बजे किया गया। जिसमें विशिष्ठ अतिथि भैरू सिंह बापू विधायक सुसनेर, जिला परिषद् सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण व जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहे। बैठक में कंचन बोहरा विकास अधिकारी,जतीन दिनकर तहसीलदार गंगधार व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। बैठक में मुख्यतः बिजली, पेयजल, ग्रामीण सड़कों, चिकित्सा, कृषि, बैंकिंग, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं नरेगा के निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। प्रधान महोदया द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर एवं नये कृषि विद्युत कनेक्शन पर चर्चा की गयी एवं समय पर कृषको को ट्रांसफार्मर ,नये विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवानें के निर्देश प्रदान किये गये वही क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करवानें हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को पाबंद किया गया। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पीएचईडी विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों को मार्च तक पूर्ण करवानें के निर्देश दिये गये। ताकि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकें। इसके पश्चात विकास अधिकारी कंचन बोहरा पंचायत समिति डग के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधीगण एवं अधिकारीयों,कर्मचारीयों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई।