जालौर जिले के बागोड़ा तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान कैंप रखा गया : NN81

Notification

×

Iklan

जालौर जिले के बागोड़ा तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान कैंप रखा गया : NN81

22/01/2025 | जनवरी 22, 2025 Last Updated 2025-01-22T06:58:16Z
    Share on

 संवाददाता- बाबू भाई राठौड़,जालोर (राजस्थान)


जालौर जिले के बागोड़ा तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम भालनी के हापु की ढाणी में रक्तदान कैंप रखा गया जिसमें शामिल रहे 10 युवा गांवड़ी के जिसमें पीटीआई महेंद्र सिंह लांबा, राजेश कुमार वर्मा, फूलाराम मेघवाल, रुगाराम ,निर्मल खोटे, गेबाराम माली ,जबराराम, लाभूराम सहित कई लोग मौजूद रहे फिर उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है युवाओं को जागरूक करते हुए अध्यापक फुलाराम मेघवाल ने बताया कि रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है फिर उन्होंने कहा कि जितने भी हमारे युवा भाई हैं उनको सूचित किया जाता है कि इसमें भाग ले |