लोकेशन
नौरोजाबाद//उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
भगवान श्री कृष्ण, माता रूकमणि की भव्य झांकी सजाकर निकाली गई।
**श्रोताओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत*
उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 श्री हनुमान मंदिर प्रांगण के समीप चल रही 26 दिसंबर 2024 से श्रीमद् भागवत पुराण की कथा पर कथावाचक आचार्य पंडित श्री उपेंद्रनाथ द्विवेदी जी के द्वारा गोवर्धन पूजा, महारासलीला, कंसवध, रुक्मणी विवाह की कथा बताई गई कथा प्रसंग पर श्रोताओं ने कथा सुनकर मन मुग्ध हो गए।
वही कथा प्रसंग पर भगवान श्री कृष्ण, माता रुक्मणी की भव्य झांकी सजाकर निकली गई श्रोताओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण, माता रूकमणि के सुंदर मनमोहक रूप देखकर पुष्प की वर्षा कर स्वागत किये
कथा प्रसंग के अनुसार भगवान श्री कृष्ण माता रुक्मणी का विवाह वैदिक मंत्र उच्चारण परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ
श्रोताओं के द्वारा भगवान का विवाह देखकर उत्साहित होकर नाचते झूमते हुए दिखाई दिए।
भगवान श्री कृष्ण माता रूकमणि के विवाह शुभ अवसर पर सैकड़ो की संख्या में आसपास क्षेत्र एवं कई जिलों से लोग पहुंचकर कथा श्रवण कर कथा का रसपान करते हुए आनंद प्राप्त किये ।
**पंडित श्री लाल दास वैष्णव एवं उनके परिवार, का सराहनीय कार्य रहा*
कथा प्रसंग के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्वाल बाल गोपियां श्रोता उपस्थित रहे।