लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता परमेश्वर यादव
*• ग्राम कारेसरा में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान हत्या मामले में सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही।*
*• पुरानी रंजिश की बातों को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करना एवं चाकु से मारकर हत्या करने के मामले में 10 आरोपीगण गिरफ्तार।*
----------------------------------
दिनांक 03.01.2025 को प्रार्थी सौरभ साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 11 कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीबन 15 दिन पूर्व मेरे पिताजी शत्रुहन साहू का गांव के टोपसिंह वर्मा के साथ शराब पीने एवं पीलाने की बात पर से विवाद हुए थे, इसी बात पर से मेरे पिताजी ने दिनांक 02.01.2025 को शाम के समय टोपसिंह का नाम लेकर गाली दे रहा था तब उसका भाई हिरू वर्मा आकर वाद विवाद झगड़ा लड़ाई करने लगा, तब अपने पिताजी को अपने घर ले आया, आज दिनांक 03.01.2025 को सुबह करीबन 09:30 बजे मेरे पिताजी कहीं से घुमकर घर आया और मुझे बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास टोपसिंह वर्मा बल्ली से मेरे सीना में मारा है, उसके बाद सुबह करीबन 10 बजे मेरे पिताजी शत्रुहन साहू, बहन श्रीमति पुष्पा साहू, दादी श्रीमति दुरपति बाई घर के सामने खड़े थे उसी समय टोपसिंह वर्मा, उसका भाई हीरा लाल उर्फ हिरू वर्मा, कल्याण वर्मा, सोमनाथ वर्मा, तीजू वर्मा, भरत वर्मा, रामायण वर्मा, रानी वर्मा, टोप सिंह की दीदी श्रीमति जमुना वर्मा, हिरू की पत्नि दुलौरिन वर्मा, सभी एक राय होकर मेरे घर के पास आये और टोप सिंह वर्मा ने मुझे बोला कि कल तुम मेरे भाई हिरू वर्मा को क्यों मारे हो तब बोला कि मैं नही मारा हूं, यह स्वयं हमारे पास आकर वाद विवाद किया है, इतने में सभी मुझे मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मुझे, मेरे पिताजी एवं बहन पुष्पा को डण्डा व हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं, उसके बाद मेरे पिताजी जान बचाने के लिये घर अंदर घुसने लगा तो टोपसिंह वर्मा, हिरू वर्मा, कल्याण वर्मा एवं तीजू वर्मा पिताजी को पकड़कर खिचते हुए घर से बाहर लेकर आये और टोप सिंह वर्मा अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से पिताजी के बाएं पसली में तीन चार बार मारकर गम्भीर चोट पहुंचाया है, एवं रानी वर्मा डण्डा से तथा हीरा लाल उर्फ हिरू वर्मा, कल्याण वर्मा, सोमनाथ वर्मा, तीजू वर्मा, भरत वर्मा, रामायण वर्मा, श्रीमति जमुना वर्मा, दुलौरिन वर्मा हाथ मुक्का से पिताजी को एवं मुझे तथा बीच बचाव करने आयी मेरी बहन को मारपीट किये हैं, पिताजी को चाकू से बाएं पसली एवं डण्डा व हाथ मुक्का से मारपीट करने से उसके सीना एवं शरीर में अन्य जगह गम्भीर चोट आने से उपचार हेतु जिला अस्पताल बेमेतरा लेकर आये तो डाक्टर साहब द्वारा पिताजी को मृत घोषित कर दिया है, आरोपीगणो द्वारा पुरानी रंजिश की बातों को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करना एवं प्रार्थी के पिता शत्रुहन साहू को चाकु से मारकर हत्या करने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 296, 351 (2), 115(2), 103 (1), 191(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी 1. टोप सिंह ऊर्फ तोप सिंह वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 38 साल, 2. हीरालाल ऊर्फ हीरू वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 36 साल, 3. रामायण वर्मा पिता नंद कुमार वर्मा उम्र 24 साल,4. भरत ऊर्फ भारत वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 22 साल, 5. तीजू वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 26 साल, 6. सोमनाथ वर्मा पिता टोप सिंह ऊर्फ तोप सिंह वर्मा उम्र 19 साल, 7. कल्याण वर्मा पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 34 साल, 8. श्रीमती दुलौरीन वर्मा पति हीरा ऊर्फ हीरू वर्मा उम्र 35 साल सभी साकिनान कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा, 9. कु. रानी ऊर्फ ठगेश्वरी वर्मा पिता स्व. रामकुमार वर्मा उम्र 19 साल, 10. श्रीमती जमना बाई वर्मा पति स्व. रामकुमार वर्मा उम्र 42 साल दोनो साकिन मोहबा बाजार टाटीबंद रायपुर रेल्वे लाईन थाना आमानाका जिला रायपुर को आज दिनांक 04.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि उदल राम टांडेकर, दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, हेमंत साहू, रघुराज यदु, महिला प्रधान आरक्षक बालमती, महिला आरक्षक रामबती, आरक्षक मनीष मिश्रा, राहुल यादव, रामगोपाल निषाद, रवि साहू, देवेन्द्र साहू, चुरावन पाल एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल रहे।