जिला ब्यूरो चीफ़ परमेश्वर यादव - बेमेतरा छत्तीसगढ़:
बेमेतरा 21 जनवरी 2025:- जिले में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न करना था। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी दलों से चुनावी नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों और सूचनाओं की पुनः जांच करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज सही और पूर्ण रूप से प्रस्तुत किए जाएं। बैठक में नामांकन के दौरान विभिन्न पदों के लिए जमा की जाने वाली डिपॉजिट राशि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 15,000 रुपये और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी। नगर पालिका पार्षद के लिए 3,000 रुपये और नगर पंचायत पार्षद के लिए 1,000 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होगी।
चुनावी खर्च की सीमा पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 8 लाख रुपये और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को नामांकन से पहले बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा, जिसमें सभी चुनावी खर्चों का लेखा रखना होगा।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की प्रतिबद्धता
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो सके।
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की घोषणा
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले के 1 नगर पालिका परिषद और 9 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। बेमेतरा नगर पालिका परिषद में 21 वार्ड और 36 मतदान केंद्र होंगे, जबकि नगर पंचायतों में 15-15 वार्डों के लिए 15-15 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले में कुल 171 मतदान केंद्र होंगे।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 जिला पंचायत, 97 जनपद पंचायत, 425 सरपंच और 5565 पंचों के लिए मतदान होगा। इन चुनावों के लिए कुल 1159 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मीडिया मॉनिटरिंग और व्यय निरीक्षण समिति का गठन
कलेक्टर ने बताया कि चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज और चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। यह समिति पेड न्यूज की शिकायतों की जांच करेगी और चुनाव प्रचार के विज्ञापनों को प्रमाणित करेगी। जिलाधीश ने बैठक के माध्यम से कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी नियमों के पालन का संकल्प दिलाया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी से मोतीलाल (मोंटी) साहू ,विकास घरडे, निखिल साहू, दीनानाथ साहू , संतोष वर्मा, राहूल शर्मा, देवेन्द्र कुमार वैष्णव, सनतधर दिवान,पिंकी नेमा और इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुमन गोस्वामी, नवीन ताम्रकार, राजू साहू, सिध्दांत दिवान, मंजूलता रात्रे, रीना देवी साहू सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |