जिलाधिकारी अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक - अंबेडकर नगर : NN81

Notification

×

Iklan

जिलाधिकारी अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक - अंबेडकर नगर : NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T11:40:00Z
    Share on

 जिला संवाददाता आरके शर्मा - अंबेडकर नगर :



जिलाधिकारी अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक:

 अंबेडकर नगर  जिलाधिकारी अविनाश सिंह  की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेंस से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत रोजगार सृजन एवं स्थायी गुणवत्ता पूर्ण परिसम्पत्तियों के सृजन में लाइन विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभिसरण के माध्यम से जहाँ विभिन्न विभागीय लक्ष्यों के और ज्यादा उपलब्धि होगी वहीं मजदूर को ज्यादा से ज्यादा कार्य मिलने की संभवना बनेगी।इससे मजदूरों के शहरी क्षेत्रों में पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। कोई विभाग मनरेगा अभिसरण उन कार्यों को ले सकते हैं जो कि विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार जरूरी हो लेकिन उनमे पर्याप्त धनावंटन न हुआ हों।मनरेगा अभिसरण के अन्तर्गत कार्य कराये जाने हेतु लाइन विभागों की प्रभावी सहभागिता व फील्ड स्तर पर अभिसरण के आवश्यकता के दृष्टिगत लाइन विभागों द्वारा वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले कार्यों हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है। साथ ही निर्देश दिये गये कि समस्त विभाग कराये जाने वाले कार्यों की कार्य योजना के साथ प्रस्ताव प्रेषित करें जिससे स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण कराए जिससे वे कई योजनाओं से लाभान्वित हो। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ यथा बकरी शेड, पोल्ट्री शेड से लाभान्वित करें। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि ए पी ओ सप्ताह में 3 दिन क्षेत्र विजिट करें। जिलाधिकारी  द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी फील्ड में निरीक्षण करते रहें।



जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि विकास से संबंधित समस्त योजनाओं की स्पष्ट एवं विस्तृत जानकारी रखें। विभिन्न योजनाओं का लाभ जन सामान्य को अधिक से अधिक पहुंचाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी,खंड विकास अधिकारी, बी एम एम, डीएमएम सहित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूह के विभिन्न उत्पादों का अच्छा बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उनके उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग व ब्रांडिंग हेतु जागरूक करें और समूह की दीदियों को लखपति दीदी बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। उन्होंने समस्त एपीओ को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यों में आपेक्षिक सुधार लाएं। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि अपेक्षित सुधार ना लाने वाले एपीओ के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता , परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह,डीसी मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।