सिवनी से अरुण राजपूत की रिपोर्ट:
सिवनी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम हाल ही में दिनांक 18/01/2025 को घोषित हुआ है, जिसमें केवलारी के समीपस्थ स्थिति ग्राम बंदेली में निवास करने वाले 25 वर्षीय अमन पिता जयसिंह राजपूत सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग ) में रैंक दो में चयनित होकर अमन सिंह राजपूत की माता श्री मति शांति राजपूत जी, पिता श्री जय सिंह राजपूत जी एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
आपको बता दें कि अमन सिंह राजपूत का जन्म मध्य प्रदेश के सिवनी जिला के अंतर्गत आने वाली तहसील केवलारी के छोटे से ग्राम बंदेली में हुआ, इन्होंने सन 2004 से 2015 तक कक्षा अरुण से कक्षा दशम तक का अध्ययन सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल केवलारी में किया तथा हायर सेकेंडरी की पढ़ाई 2016 से 2017 तक दीप ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल केवलारी से की ,इसके उपरांत 2017 से 2020 तक इंदौर के शासकीय (स्वशासी) होलकर विज्ञान महाविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया, तत्पश्चात मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की और अंततः राज्य सेवा परीक्षा-2022 की चयन सूची में सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग) में रैंक दो के पद पर इनका चयन हुआ।