Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिला कबीरधाम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही – गुमशुदा व्यक्ति की हत्या का खुलासा, 08 आरोपी गिरफ्तार : NN81

Reported By: NN81 

 Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  




जिला कबीरधाम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही – गुमशुदा व्यक्ति की हत्या का खुलासा, 08 आरोपी गिरफ्तार: 

 कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र में गुम इंसान प्रकरण का खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  
दिनांक 14.01.2025 को ग्राम बंधौरा निवासी डोंगरसिंह धुर्वे (उम्र 49 वर्ष) अपने घर से दलदली बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस संबंध में थाना तरेगांव जंगल में गुम इंसान क्र. 03/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।  

पतासाजी के दौरान यह तथ्य सामने आया कि डोंगरसिंह धुर्वे को ग्राम रब्दा के चैनसिंह के साथ देखा गया था। जांच में यह भी पाया गया कि वे दिनांक 14.01.2025 की रात चैनसिंह के घर रुके थे और अगले दिन ग्राम सेमसाटा के सोमा बैगा के घर चले गए, जहां उनके साथ ग्राम भरतपुर के श्रीराम बैगा और ग्राम दरई के रामसिंह भी मौजूद थे।  

पूछताछ में रामसिंह ने स्वीकार किया कि दिनांक 15.01.2025 को वह, सुखीराम बैगा, बालाराम, सोमा बैगा, रम्मु बैगा, श्रीराम गोंड, जीतराम और श्रीराम बैगा जंगल में सुअर के शिकार के लिए जीआई तार में बिजली करंट लगा रहे थे। इसी दौरान डोंगरसिंह धुर्वे की करंट लगने से मृत्यु हो गई।  

मृत शरीर को जंगल के किनारे दरार में छुपा दिया 

घटना को छुपाने के लिए आरोपियों ने मृत शरीर को ग्राम दरई जड़हाडीह खोधरा जंगल के किनारे दरार में छुपा दिया। आरोपी रामसिंह के निशानदेही पर शव बरामद किया गया, जिसे परिजनों ने कपड़े और बालों से पहचान लिया। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बिजली करंट लगना बताया गया।  

प्रकरण में धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगणों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी सोमा बैगा के कब्जे से बिजली करंट लगाया गया जीआई तार तथा रामसिंह द्वारा छुपाई गई लकड़ी की बल्लियां गवाहों के समक्ष जप्त की गईं।  


उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 04.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई। प्रकरण में विवेचना जारी है।  

श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS), पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम के निर्देशन एवं श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में श्री अखिलेश कौशिक, एसडीओपी, बोड़ला एवं श्री संग्राम सिंह, थाना प्रभारी, तरेगांव जंगल के नेतृत्व में टीम द्वारा इस प्रकरण को सुलझाया गया।  

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध शिकार, वन्यजीव अपराध एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes