Reported By: Rakesh Diwaniya
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
भोपाल-जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं! जनसुनवाई में 100 आवेदन प्राप्त हुए!
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं! इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया! जनसुनवाई में आए नागरिकों से 100 आवेदन प्राप्त हुए! एडीएम भूपेन्द्र गोयल,अंकुर मेश्राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे!
समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया
कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया! उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए! उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए!