एनडीए 154 एसएसबी में चयनित प्रिंस के 21 कैडेट्स का नकद पुरस्कार के साथ सम्मान 31 हजार रू. नकद पुरस्कार, लेपटाॅप बैग : NN81

Notification

×

Iklan

एनडीए 154 एसएसबी में चयनित प्रिंस के 21 कैडेट्स का नकद पुरस्कार के साथ सम्मान 31 हजार रू. नकद पुरस्कार, लेपटाॅप बैग : NN81

13/02/2025 | फ़रवरी 13, 2025 Last Updated 2025-02-13T14:24:42Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


एनडीए 154 एसएसबी में चयनित प्रिंस के 21 कैडेट्स का नकद पुरस्कार के साथ सम्मान: 

सीकर स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल से हाल ही में एनडीए 154 एसएसबी में चयनित 21 विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह में प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को साफा पहनाकर, 31 हजार रू. नकद पुरस्कार, लेपटाॅप बैग, स्मृति चिन्ह व डायरी देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों का भी शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

 

सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर 

सीकर के लिए गौरव का विषय है कि एनडीए 153 एसएसबी में 17 एवं एनडीए 154 एसएसबी में 21 चयन के साथ ही प्रिंस एनडीए एकेडमी से एक ही वर्ष में 38 कैडेट्स का एनडीए एसएसबी में चयन हो चुका है। अब आईआईटी जेईई एवं नीट के साथ ही एनडीए की तैयारी के लिए भी सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर आने लग गया है।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक विविधता से ओतप्रोत 19 आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई

प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, ब्रिगेडियर आर के बलोदा, कर्नल वीर सिंह जादौन, कैप्टन जे.आर. चौधरी, पवन कुमावत, शिप्पी सुण्डा, निरुपम सुण्डा एवं फैकल्टी मेंबर्स ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।