दिल्ली में वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे: NN81

Notification

×

Iklan

दिल्ली में वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे: NN81

05/02/2025 | फ़रवरी 05, 2025 Last Updated 2025-02-05T05:52:34Z
    Share on

 Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



राष्ट्रपति विदेश मंत्री जयशंकर राहुल गांधी सीएम आतिशी ने किया मतदान  सुरक्षा के कड़े इंतजाम : 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी जिसमें  उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां दिल्ली पुलिस के 35626 जवान और 19000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है।