बड़ा हादसा : नासिक गुजरात हाईवे पर 200 फ़ीट गहरी खाई में गिरी बस 15 यात्री हुए घायल 7 की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

बड़ा हादसा : नासिक गुजरात हाईवे पर 200 फ़ीट गहरी खाई में गिरी बस 15 यात्री हुए घायल 7 की मौत : NN81

02/02/2025 | फ़रवरी 02, 2025 Last Updated 2025-02-03T17:07:09Z
    Share on

 Reported By: NN81 X @newsnation81tv

Edited By: Abhishek vyas X @abhishekvyas99


महाराष्ट्र के नाशिक-गुजरात हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा 

  यह हादसा रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक लग्जरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


नियंत्रण छूटने से हुआ हादसा

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक नियंत्रण छूटने की वजह से बस खाई में जा गिरी। यह घटना तब हुई जब बस नाशिक के सापुतारा घाट से होती हुई सूरत की तरफ जा रही थी। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और नाशिक के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए आए थे। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।