नेशनल हाईवे 43 एक दिन में हादसों में गई 5 जाने, महज 7 घण्टो के अंतराल में : NN81

Notification

×

Iklan

नेशनल हाईवे 43 एक दिन में हादसों में गई 5 जाने, महज 7 घण्टो के अंतराल में : NN81

07/02/2025 | फ़रवरी 07, 2025 Last Updated 2025-02-07T09:30:28Z
    Share on

 Repported By: Abhishek Agrawal 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   




पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादशे में 7 घण्टे के अंदर हुई एक और मौत हो गई,  प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 43 में एक दिन में कई हादसे  जिसमें दर्दनाक तरीके से 5 जाने चली गई 

 उमरिया (मध्यप्रदेश)- महज 7 घण्टो के अंतराल में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे आज सुबह ही सड़क हादशे में मा बेटी और पति पत्नी की जान सड़क हादसे में हो गई थी वही दोपहर लगभग 3 बजे घुनघुटी चौकी के आगे NH-43 मझगवां मोड़ के समीप पाली के वार्ड क्रमांक 11 निवासी नत्थू सोनी की सड़क हादशे में मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर  नत्थू सोनी अपने पुत्र निकेत के साथ जुपिटर मोपेड गाड़ी से सहडोल के लिए रवाना हुए थे जो की घुंनघुटी के आगे मझगवां मोड़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए दुर्घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई वही पुत्र निकेत के गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए सहडोल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल घटना कैसे हुई यह साफ नःही हो सका है घायल निकेत के स्व्स्थ होने के बाद ही पता चल सकेगा की यह घटना आखिर कैसे घटित हुई है।हम आपको बता दे की म्रतक नत्थू सोनी माता बिरासिनी मंदिर के गेट के समीप अपने पुत्र निकेत के साथ ही प्रसाद भोग की दुकान संचालित करते थे वही दुसारा लड़का साकेत सोनी साउंड का काम करता है जो की घटना के समय सीधी में अपने काम मे गया हुआ था। उक्त मामले में पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।