Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सेंट मैरीज विद्यालय मऊरानीपुर बना चर्चा का विषय, विद्यालय के शिक्षक व छात्रा की वार्तालाप का ऑडियो वायरल:
झाँसी। जनपद झाँसी के मऊरानीपुर कस्बा से एक बडी खबर सामने आई है। जिसमें नगर में संचालित सेंट मैरीज विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं छात्रा के बीच हुई वार्ता का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में शिक्षक प्रक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रा से अश्लील बात करता सुनाई दे रहा है। शिक्षा का स्तर ऊंचा करने वाले सेंट मैरीज विद्यालय का सच आया सामने आया। विद्यालय में अच्छी शिक्षा के नाम पर लव जिहाद का खेल खेला जा रहा है। उक्त विद्यालय पूर्व में भी कई बार विवाद के घेरे में रहा। विद्यालय में प्रेयर के दौरान वर्ष 2023 में छात्रों को जय श्री राम कहना भारी पड़ गया था। बच्चों को विद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य द्वारा रिस्टीकेट की कार्यवाही की गई। जिसका नगर में कड़ा विरोध हुआ। और विद्यालय प्रबंधन को अपने आदेश को वापिस लेना पड़ा। आखिर जय श्री राम के नाम से फादर को इतनी आपत्ति क्यों। दावा किया जा रहा है कि शिक्षक एवं छात्रा अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। मामले को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं जब मामले को लेकर मीडिया ने विद्यालय प्रबंधन एवं फादर से बात करनी चाही तो उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया। मनमानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मीडिया बंधुओ से फादर ने दूरी बना ली है। विद्यालय में कार्यरत सहयोगियों को सख्त निर्देश दिए गए। आखिर मनमानी करने वाले फादर के विरुद्ध कब कार्यवाही होगी। विद्यालय परिसर में संचालित अवैध गतिविधियों पर कब विराम लगेगा। उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय यादव ने बताया कि ऑडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने उक्त शिक्षकों पर कार्यवाही कर नौकरी से निकाल दिया है। और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। घटना से नगरवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने उक्त विद्यालय के विरुद्ध जाँच कर कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।