Reported By: Gajendra Patel
Edited By: Abhishek vyas X @abhishekvyas99
मां नर्मदा के प्रति हुए ऐसे आकर्षित की, स्नान करने पहुंचे प्रयागराज दो युवक, मां नर्मदा परिक्रमा के लिए मना लिया मन,,और निकल पड़े यात्रा पर :
महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे दो युवा मित्र मां नर्मदा जी के अलौकिक प्रेम के प्रति ऐसे आकर्षित हुए कि दोनों कुंभ छोड़कर नर्मदा परिक्रमा के लिए निकल पड़े। इस दौरान उत्तराखंड और हरियाणा के ये दोनों साथी परिक्रमा के दौरान अमरकंटक से शुक्रवार को अंजनियां पहुंचे। जिस दौरान दोनों साथियों से चर्चा पर पता चला कि उत्तराखंड के ऋषिकेष निवासी आलोक सेमवाल और हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी विकास सिंह अपने मित्रों के साथ जनवरी में महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज आए हुए थे। जहाँ उनकी मुलाकात संत अभिराम दास और बालकिशन गोस्वामी से हुई।मुलाकात के दौरान दोनों संतों ने उन्हें बताया कि सभी धार्मिक यात्राओं का सार नर्मदा परिक्रमा में समाहित है l आलोक सेमवाल ने बताया कि वे काफी वर्षों से धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं। और बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान नर्मदा दर्शन हुए थे। आलोक ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने की उन्होंनें पूर्व से कोई रूपरेखा नहीं बनाई थी। महाकुंभ में संत अभिराम दास और बालकिशन गोस्वामी की प्रेरणा के बाद उनका और विकास का नर्मदा जी के प्रति प्रेम जाग्रत हुआ और वें परिक्रमा करने का प्रण प्रयागराज में ही ले लिया।
आलोक ने बताया कि परिक्रमा पर निकलने के लिए दोनों प्रयागराज से इंदौर आए और अपने भाई की मदद से रेल्वे पार्सल से अपनी बुलेट बाईक बुक करवाकर उत्तराखंड से मंगवाकर 17 जनवरी से ओमकारेश्वर से परिक्रमा प्रारंभ कर दी। परिक्रमा के दौरान वे प्रतिदिन लगभग 100 से 150 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।प्रतिदिन शाम को मार्ग में पड़ने वाले आश्रमों या मंदिरों में रूक जाते हैं और दूसरे दिन गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। आलोक से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मित्रो नें ओमकारेश्वर से मां नर्मदा के उत्तर तट से यात्रा शुरू कर अमरकंटक से तट परिवर्तन कर दक्षिण तट में यात्रा कर रहे हैं।