Reported By: Vinod Khedule
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
नगरीय निकाय निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक:
रायपुर 04 फ़रवरी 2025/ आगामी 11 फरवरी को जिले सहित प्रदेशभर में नगरीय निकाय के निर्वाचन होने वाले हैं। इसी के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे नगरवासी ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत हो और उनका विश्वास बढ़े।
आमजनों के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया
इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में आमजनों के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से एक मशीन से दो वोट करने के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने जागरूक किया जा रहा है।