शुजालपुर में पटवारियों का विरोध: वेतन कटौती पर नाराजगी, दीवार पर चिपकाया ज्ञापन: NN81

Notification

×

Iklan

शुजालपुर में पटवारियों का विरोध: वेतन कटौती पर नाराजगी, दीवार पर चिपकाया ज्ञापन: NN81

14/02/2025 | फ़रवरी 14, 2025 Last Updated 2025-02-14T09:04:50Z
    Share on

 Reported By: Rajkumar Dhakad

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


शुजालपुर में पटवारियों का विरोध: वेतन कटौती पर नाराजगी, दीवार पर चिपकाया ज्ञापन: 

 शुजालपुर राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में शुजालपुर के पटवारियों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। नाराज पटवारियों ने एसडीएम कार्यालय में धरना दिया और जब उनका ज्ञापन स्वीकार नहीं किया गया, तो उन्होंने मजबूर होकर ज्ञापन को कार्यालय की दीवार पर चिपका दिया।


पटवारियों ने जताया विरोध, प्रशासन पर लगाए अन्यायपूर्ण कार्रवाई के आरोप

पटवारी संघ का कहना है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, जिससे शाजापुर जिला पूरे मध्य प्रदेश में फार्मर रजिस्टी में चौथे स्थान पर रहा है। साथ ही, जिले के पटवारियों की मेहनत से शाजापुर विभिन्न सरकारी योजनाओं में प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। इसके बावजूद, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शुजालपुर द्वारा असंभव लक्ष्य दिए जा रहे हैं और वेतन में कटौती की जा रही है, जिससे पटवारियों का मनोबल गिर रहा है।


अतिरिक्त कार्यों के बावजूद वेतन कटौती से रोष

पटवारियों ने बताया कि वे इस समय फार्मर रजिस्टी के साथ फसल गिरदावरी का कार्य भी कर रहे हैं। इसमें प्रत्येक सर्वे क्रमांक का सत्यापन भी पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, ई-केवाईसी, आरओआर खसरा लिकिंग जैसे कार्य भी समय पर पूरे किए जा रहे हैं। फिर भी एसडीएम शुजालपुर द्वारा अन्यायपूर्ण कार्रवाई करते हुए वेतन में कटौती की जा रही है, जिससे पटवारियों में आक्रोश है।


पटवारियों की मांगें और चेतावनी

पटवारी संघ ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक वेतन कटौती का आदेश वापस नहीं लिया जाता, तब तक जिले के समस्त पटवारी फार्मर रजिस्टी और आरओआर खसरा लिकिंग कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही, सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से सामूहिक रूप से बाहर हो जाएंगे।

यदि इसके बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो पटवारी संघ शाजापुर सामूहिक अवकाश, हड़ताल या फिर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसका समाधान जल्द नहीं निकाला गया, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


स्थिति पर प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, पटवारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद का समाधान कैसे निकालता है