कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक, दिए कस्टम मिलिंग और धान उठाव में तेजी लाने के सख्त निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक, दिए कस्टम मिलिंग और धान उठाव में तेजी लाने के सख्त निर्देश : NN81

04/02/2025 | फ़रवरी 04, 2025 Last Updated 2025-02-04T14:56:27Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


कलेक्टर राइस मिलर्स को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए: 

बेमेतरा, 04 फरवरी 2025:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में राईस मिलर्स कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने धान के उठाव की धीमी गति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राइस मिलर्स को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए।

 

किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कलेक्टर ने विशेष रूप से टॉप 5 राइस मिलर्स, जिनके कार्य की गति अत्यंत धीमी पाई गई, को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। कस्टम मिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर देते हुए, कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खाद्य विभाग को भी कड़ी चेतावनी दी कि यदि विभागीय कार्यों में गति और गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

धान मिलिंग कार्य समय पर पूरा हो

कलेक्टर ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि किसानों को जल्द से जल्द समर्थन मूल्य का लाभ मिले और धान मिलिंग कार्य समय पर पूरा हो। इसमें किसी भी प्रकार की देरी से किसान और प्रशासन दोनों को कठिनाई होती है। अतः इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।” बैठक में उपस्थित अधिकारियों और मिलर्स को उन्होंने निर्देश दिया कि अगले कुछ दिनों में धान उठाव और कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जा सकें। खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से मिलर्स के कार्यों की निगरानी करें और किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करें।