Reported By: Mohammad Alam Khan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई के व्यापारी के चोरी हुए लाखों के जेवरात और नकदी सुसनेर के ग्राम मेहंदी से बरामद:
सुसनेर। अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच से एक व्यापारी के लाखों के जेवरात, लेपटाप, मोबाइल और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया था। मामले में रतलाम जीआरपी पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर उज्जैन जीआरपी पुलिस को सौंपा था।
उज्जैन जीआरपी पुलिस और आगर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
मामले में रविवार को उज्जैन जीआरपी पुलिस और आगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मोबाइल लोकेशन से आगर जिले की सुसनेर तहसील के समीपस्थ ग्राम मेहंदी से आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया है। रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि मुंबई निवासी तनया सेठी इंदौर किसी की शादी में गए थे, जो शनिवार को अवंतिका एक्सप्रेस से लौट रहे थे, तभी उनका बैग जिसमें सोने के आभूषण सहित तीन लेपटॉप, एपल का मोबाइल और 2 लाख रुपए नकदी थे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। सूचना पर जीरो पर प्रकरण दर्ज कर उज्जैन जीआरपी पुलिस को भेजा था। सीएसपी आगर मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन आगर जिले की सुसनेर तहसील की मिलने पर उज्जैन जीआरपी पुलिस आगर आई थी, जिनके साथ आगर पुलिस ने मिलकर आरोपी की तलाश की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस सुसनेर के ग्राम मेहंदी पहुंची, जहां तलाशी लेने पर चोरी गया माल होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी जगदीश मेघवाल निवासी ग्राम मेहंदी तहसील सुसनेर को गिरफ्तार किया है। सीएसपी कुशवाह ने बताया कि आरोपी को चोरी गए माल सहित जीआरपी पुलिस उज्जैन अपने साथ ले गई है।
चित्र : अवन्तिका एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी के आरोपी को पुलिस ने सुसनेर के समीप मेहंदी गांव से पकड़ा।