Reported By: Abhishek Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री योगी जी को अपने खून से लिखा पत्र - कथित शांकराचार्य दिव्य महा कुम्भ मेँ अफवाह फैला रहे हैं:
मुख्यमंत्री योगी जी को दिनेश फलाहारी लिखा अपने खून से पत्र, शंकराचार्य अविन्मुतेश्वर नन्द सरस्वती को कुंभ से बाहर करने के अपील की, श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने आरोप लगाया कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से मिलकर कथित शांकराचार्य दिव्य महा कुम्भ मेँ अफवाह फैला रहे हैं
दिनेश फलाहारी ने आरोप लगाया
उन्होंने आरोप लगाया कि 56 इस्लामिक राष्ट्र और विपक्षी पार्टियां मिलकर कुंभ को बदनाम करने में लगी हुई है, यह संत अविमुकतेशवर विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं, सभी तेरह अखाड़े ने इनका विरोध करना शुरू कर दिया है, और कहा कि हिंदुओं के हृदय सम्राट है योगी आदित्यनाथ जी, इनको इस्तीफा नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि इन्होंने तब इस्तीफा नहीं मांगा जब राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई थी, हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया उनसे इस्तीफ़ा क्यों नहीं मांगा संकराचार्य ने.