Reported By: Sanjeev Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
तहसील लटेरी में आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया:
17-2-25 विदिशा जिले की तहसील लटेरी में परियोजना आधिकारी राजकुमारी बघेल के द्वारा ग्राम शहना तहसील लटेरी आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया गया जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा यादव अनुपस्थित पाई गई और बच्चो को नाश्ता भोजन भी नही दिया जाता कार्यकर्ता पूजा यादब सिर्फ हफ्ते में एक दिन आंगनवाड़ी आती है ग्रामीणों द्वारा पंचनामा बनाया गया परियोजना अधिकारी राजकुमारी बघेल के द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार कर लटेरी अनुविभागीय अधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा गया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया पंचनामा आंगनवाड़ी केंद्र हफ्ते में एक ही खुलता है बच्चों को खाना नाश्ता नहीं दिया जाता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा यादव पर 181 पर भी शिकायत दर्ज की गई है महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोई करवाही नहि की जाती पहले से कई बार शिकायत दर्ज हो चुकी है शासन प्रशासन को चाहिए ईश्वर ध्यान देकर उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की जानी चाहिए