Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति संकल्प सभा में कुंभ का दुष्प्रचार एवं योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगने पर अविमुक्तेश्वरनंद का हुआ विरोध : NN81

 Reported By: Abhishek Singh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगने पर अविमुक्तेश्वरनंद का हुआ  विरोध, कुंभ से बाहर करने की संतों की मांग : 

मथुरा, प्रयागराज।(दैनिक अयोध्या टाइम्स रिपोर्टर) श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि की मुक्ति हेतु जन जागरण के तहत विराट संकल्प सभा का आयोजन प्रयागराज सेक्टर 5 राधा प्रसाद देव जू महाराज के पंडाल में आयोजित कि गयी जिसमें  देश भर के प्रमुख संत, त्रिडंडी स्वामी, महामंडलेश्वर,  वैष्णव संतो ने भाग लिया संकल्प सभा का शुभआरंभ महामंडलेश्वर हरिदास संप्रदाय पीठाधीश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज, अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद के  अध्यक्ष विद्यानंद महाराज, श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार पं दिनेश फलारी, बसेरा ग्रुप के अध्यक्ष रामकिशन  अग्रवाल, भागवत आचार्य बलराम महाराज जी ने भगवान कृष्ण के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्राजूलित कर किया संकल्प, सभा में भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मुक्ति के लिए शंखनाद . 


यथाकथित शंकराचार्य 

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के द्वारा‌ कुंभ के बारे में भ्रामक बातें एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस्तीफा मांगने पर आयोजित संकल्प सभा में मौजूद संतों ने निंद्रा प्रस्ताव पास करते हुए अविमुक्तेश्वरानंद जैसे यथा कथित शंकराचार्य को भविष्य में कुंभ क्षेत्रमें स्थान न दिए जाने एवं वर्तमान में कुंभ से बाहर किए जाने की मांग की हजारों की संख्या में उपस्थित संतो एवं जनमानस ने 108 बार हाथ उठाते हुए कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु संकल्प लिया संकल्प सभा वेद मंत्रों से गुंजायमान हो रही थी


4 चरणों मैं चली संकल्प सभा में हजारों साधु संतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संकल्प लिया 


इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार पं दिनेश फलहारी ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्मभूमि जब तक मुक्त नहीं होती भारतवर्ष अपने परम वैभव को प्राप्त नहीं कर सकता भगवान राम, कृष्ण, भारतवर्ष के प्रत्येक संत व हिंदू सनातनी की आत्मा में वास करते हैं   जब तक बिधर्मियों से यह स्थान मुक्त नहीं हो जाता  तब तक हम चैन से नहीं बैठ सकते अपनी तपस्या को बल प्रदान करने के लिए हमने संकल्प के रूप में अन्न का त्याग किया है जब तक संपूर्ण 13. 37 एकड़ जमीन हमारे कान्हा को प्राप्त नहीं हो जाती तब तक हम अन्न को त्याग कर दृढ़ संकल्पित है अविमुक्तेश्वरानंद जैसे  तथाकथित शंकराचार्य जो कुंभ को बदनाम करते हैं एवं हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ  जैसे तपस्वी मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगते हैं जनमानस में कुंभ के प्रति भेय व्याप्त कराते हैं ऐसे लोगों को कुंभ से बाहर किया जाना चाहिए तथा भविष्य में ऐसे लोगों को ऐसे अमृत तुल्य महा आयोजनों में स्थान नहीं मिलना चाहिए महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज,श्री विद्यामातंड अरविंद स्वामी, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध संत रामास्वामी वेंकटम नाराय भारती ने कहा कि जब भारत वर्ष में देश का प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, जैसे पद नकली नहीं हो सकते तो फिर ऐसे नकली शंकराचार्य जो धर्म की हानि कर रहे हैं यह देश में क्यों रह रहे हैं  इस्तीफा मांगना राजनीतिक दलों का काम है ऐसे लोग पथभ्रष्ट होकर सनातन को कमजोर कर रहे हैं और विपक्षी राजनीतिक दलों की कठपुतली बने हुए हैं


संकल्प सभा का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता पं राजेश पाठक ने किया 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलराम आचार्य, सुभाष चंद्र शर्मा, जय गोपाल शास्त्री, सोनू ब्रह्मचारी,  स्वरूपानंद त्यागी, नंद गिरी गिर्राज सिंह बाल्मीकि, ब्रह्माण्ड पांडे, कैलाश जायसवाल, रामनारायण कैलाशी, नंदेश्वर गौतम, मोहनदास बाबा रामदेव यादव,जयराम शर्मा, मनोहर लाल प्रजापति, आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes