नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि बेहद भव्य तरीके से मनाई जाती है। इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त नेपाल पहुंचे हैं: NN81

Notification

×

Iklan

नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि बेहद भव्य तरीके से मनाई जाती है। इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त नेपाल पहुंचे हैं: NN81

26/02/2025 | फ़रवरी 26, 2025 Last Updated 2025-02-26T10:14:19Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


महाशिवरात्रि पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त :

काठमांडू: नेपाल और पड़ोसी भारत से हजारों श्रद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बुधवार को सुबह से ही पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ पड़े। काठमांडू में बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए मंगलवार देर रात से ही लोगों की कतारें लगने लगी थीं। ‘पशुपति क्षेत्र विकास न्यास’ के सदस्य सचिव मिलन कुमार थापा ने बताया कि पशुपतिनाथ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने विशेष व्यवस्था की है। स्थानीय प्रशासन ने त्योहार के दौरान भांग, गांजा, शराब, मांस और मछली की बिक्री एवं उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

मंदिर मंगलवार देर रात सवा दो बजे खुला और भक्तों को चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। पशुपतिनाथ मंदिर में बुधवार को नेपाल और भारत से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर में पूजा-अर्चना के सुचारू संचालन के लिए 4000 सुरक्षा कर्मियों और 10000 स्वयंसेवकों को तैनात किया है।


भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं

मुख्य मंदिर और मंदिर परिसर को फूलों रंग-बिरंगी रोशनियों कागज के झंडों और बैनरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में दर्शन की सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने मंदिर के अंदर आठ और बाहर चार कतारें लगवाई हैं। भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं। भक्त मित्रपार्क गौशाला और पिंगलास्थान जैसे विभिन्न स्थानों से प्रवेश कर सकते हैं जहां व्यवस्थित पंक्तियों के जरिए सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तिलगंगा राम मंदिर से होकर एक अलग मार्ग भी बनाया गया है। 


पशुपति विकास न्यास की वरिष्ठ पदाधिकारी रेवती रमण अधिकारी ने बताया

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बद्री प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि मुख्य समारोह समिति का गठन किया गया जो विभिन्न संगठनों के समन्वय से इस अवसर पर श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन पेयजल और दवाएं उपलब्ध करा रही है। पशुपति विकास न्यास की वरिष्ठ पदाधिकारी रेवती रमण अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक करीब एक लाख 50 हजार श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर चुके थे। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह तक यह संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी। करीब 700 नगा बाबाओं सहित करीब 3000 साधु भारत से मंदिर पहुंचे हैं।