Reported By: Mukesh Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
संभागायुक्त संजीव सिंह ने पशु बीमा दावों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। संजीव सिंह ने कहा कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का समय - सीमा में निराकरण करें।
भोपाल दिनांक: 03 फरवरी 2025: संभागायुक्त संजीव सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।बैठक में संयुक्त कमिश्नर श्री विनोद यादव, राजस्व उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
समय पर कृषकों को सोयाबीन एवं धान खरीदी का भुगतान किया जाए
संभागायुक्त संजीव सिंह ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं खाद्य विभाग को सोयाबीन उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त संजीव सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि सतत समीक्षा कर निर्धारित समय पर कृषकों को सोयाबीन एवं धान खरीदी का भुगतान किया जाए। उन्होंने सोयाबीन एवं धान खरीदी की सतत समीक्षा कर प्रगति की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए ।
सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए
संभागायुक्त संजीव सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अंतर्गत हस्तांतरित होने वाली नल जल योजनाओं, समूह नल जल योजनाओं की स्थिति में सभी आबादी क्षेत्रों तथा सभी घरों तक पानी पहुँचाने एवं सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। संजीव सिंह ने योजना के फायदे,समस्या एवं क्रियाशीलता की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।